पानीपत- 25 नवंबर,2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के आवास पर शोकाकुल माहौल में शर्मा परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान पार्षद अंजली शर्मा ने अपनी समस्याओं को प्रदेशाध्यक्ष के सामने रखते हुए न्याय की मांग की।
प्रोटेक्शन की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के से उनके अंदर भय बना हुआ है। जिस तरह से उनके पिता के साथ यह अनहोनी हुई है। उनके साथ भी ऐसी कोई घटना ना घटे। वहीं लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी घर घर-घर जाकर फोटो दिखा कर पूछताछ कर रही है।
परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बीजेपी पार्टी ने नगीना खोया है। वहीं घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा मिलनी चाहिए।
इस दौरान शहरी विधायक प्रमोद विज, हल्का ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, अवनीत कौर आदि मौजूद रहे।