हरीश शर्मा आत्महत्या प्रकरण : पानीपत एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव किया, जानें गृहमंत्री विज ने क्या कहा
चंडीगढ़-28 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) पानीपत के चर्चित पूर्व पार्षद हरीश शर्मा सुसाइड मामले में पानीपत एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव कर दिया गया है। उक्त पूरे मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी जांच कर रही है, पीड़ित परिवार का कहना है कि जिले में इस एसपी के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं …