दिल्ली-30 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पानीपत जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह मालिक एवं उनकी टीम किसान आंदोलन को समर्थन देने के टिकरी बॉर्डर पहुंची।
आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने अनुसार सभी किसानो को मास्क बांटे गए, बिस्कुट एवं अन्य चीजें मुहैया कराई गई ।
किसानों ने बहुत गर्म जोशी से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता का अभिनंदन किया और अपनी समस्या से अवगत कराया। डॉक्टर सुशील गुप्ता जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसका का हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में हर तरह से समर्थन करता है। और केंद्र सरकार को सलाह दी कि यह 3 काले बिल को जल्द से जल्द वापस ले। एमएसपी को लिखित रूप में दे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखवीर मालिक, उपाध्यक्ष दीपक बग्गा, सह सचिव राजीव कंसल एवं अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मंजूर अली एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।