हरियाणा पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से राष्ट्रीय राजधानी जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

2 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने सोनीपत और झज्जर जिलों से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के एंट्री बिंदुओं के बाधित होने के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा राई और कुंडली के बीच एकत्रित होने की वजह से यात्री NH-44 पर स्थित सिंघु बॉर्डर से राष्ट्रीय राजधानी जाने से बचें।

इसके साथ ही अंबाला की ओर से दिल्ली जाने के इच्छुक लोगों को पानीपत -रोहतक -झज्जर -गुरुग्राम से दिल्ली जाने का अनुरोध किया जाता है। इसी तरह झज्जर जिले के बहादुरगढ़ की ओर से टिकरी बॉर्डर पर किसानों के जमावड़े को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने भी दिल्ली पहुंचने के लिए कई वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है क्योंकि टिकरी सीमा पर यातायात बाधित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *