इंसानित अभी जिंदा है… सड़क किनारे मिले नवजात को गोद लेने के लिए बांहे फैलाकर पहुंच रहे कई दंपति

रोहतक5 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) सुनारियां बाईपास पर बृहस्पतिवार को सड़क किनारे लावारिश मिले नवजात शिशु के दिन जल्द बदल सकते हैं। शिशु मिलने की खबर सुनकर दूसरे दिन जिला के कई दंपतियों ने उसे गोद लेने की इच्छा जताई है। कई परिवार ने पुलिस से संपर्क साधा है। वहीं मासूम की मां का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आसपास के एरिया में काफी लोगों से पूछताछ की। हाइवे होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल पा रहा। सम्भावना है कि महिला किसी दूसरे क्षेत्र की रहने वाली हो सकती है। मामले के अनुसार, बीते रोज टोल की महिला सफाई कर्मी सुनारियां बाईपास पर सफाई कर रही थी। इस दौरान कपड़ों में लिपटा हुआ एक बच्चा मिला। जिसे पुलिस की मदद से पीजीआई में भर्ती करा दिया गया। बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है और उसका सामान्य उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *