रामायणी चौक कार्यालय में रब दे बंदे संगठन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

-शिविर में डाक्टरों की टीम ने किया 121 लोगों का बीपी, शुगर व एचबी का चैकअप

-संगठन हर महीने के प्रथम रविवार को नियमित रूप से लगायेगा स्वास्थ्य
जांच शिविर: राकेश चुघ

रब दे बंदे संगठन ने सनौली रोड पुरानी सब्जी मंडी के
सामने रामायाणी चौक स्थित कार्यालय में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच
शिविर का आयोजन किया।

जिसमें डा. सुरेंद्र टूटेजा,डा. हंस गंभीर व  डा.
देवेंद्र नरूला और उनके सहयोगियों संजीव व मनोहर गहलौत की टीम द्वारा 121
लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर व होमोग्लोबिन की जांच की गई।

वहीं जिन लोगोंको दवाई की जरूरत थी, उनको संगठन की तरफ से दवाईयों भी निशुल्क दी गई।

इस मौके पर डा. सुरेंद्र टूटेजा ने शिविर मे जांच करवाने आये लोगों से कहा

कि वे अपने खानपान में बदलाव करके अपने बीपी, शुगर व एचबी को कंट्रोल में
रख सकते है। उन्होंने कहा कि  शिविर का उद्देश्य लोगों का चैकअप करने के
साथ ही उनको उनके खानपान को लेकर जागरूक करना भी है ताकि भविष्य में उनको
इन बिमारियों का सामना ना करना पड़े। वहीं संगठन के प्रमुख सेवादार राकेश
चुघ ने कहा कि रब दे बंदे संगठन द्वारा हर माह के प्रथम रविवार को
रामायणी चौक स्थित कार्यालय में नियमित रूप से सुबह 8 से लेकर 10 बजे तक
स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में सहयोग करने
वालो मे राकेश चुघ के अलावा जोनी चावला, राजकुमार मिगलानी,गोल्डी चावला,
दीपक जुनेजा, बिटू रहेजा, जतिन नारंग, संजीव भंडारी, दयानंद खुंगर,
राजकुमार टूटेजा, हन्नी नारंग, सन्नी मेहरा, विवेक पंडित आदि मौजूद रहे।
फोटो:-रब दे बंदे संगठन के रामायणी चौक स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य
जांच शिविर में लोगों का चैकअप करते डाक्टर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *