होली पर्व पर आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों का हरियाणवी समूह नृत्य दूरदर्शन पर होगा प्रसारित

पानीपत:16 मार्च 2021

आर्य स्नात्तकोतर महाविद्यालय के विद्यार्थियों का होली पर्व

पर हरियाणवी समूह नृत्य दूरदर्शन पर प्रसारित किया जायेगा ।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के युवा एवं सास्कृतिक विभाग

के प्रभारी डॉ. महासिंह पुनिया आर्य महाविद्यालय के सांस्कृतिक

विभाग के समन्वयक डॉ.रामनिवास व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

वहीं महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने इस

विशेष उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता सहित पूरे

आर्य परिवार को बधाई दी ओर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का महाविद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मिठाई खिलाई ओर साथ ही

सभी का हौंसला भी बढ़ाया।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि

महाविद्यालय के विद्यार्थियों का हरियाणवी समूह नृत्य दूरदर्शन केंद्र दिल्ली

में रिकार्ड किया गया जोकि आने वाले होली पर्व पर पूरे भारतवर्ष में

प्रसारित किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थी इससे पहले

भी हरियाणा सरकार के द्वारा आयोजित हरियाणा दिवस व अंतर्राष्ट्रीय

व्यापार मेले में भी हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।

आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों का हरियाणवी समूह नृत्य केवल जोनल

ओर इंटर जोनल स्तर पर ही नहीं बल्कि ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सीटी

व साउथ एशियन इंटर युनिवर्सीटी यूथ फेस्टीवल में भी अपनी

प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है जोकि हम सभी के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर आर्य महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग के समन्वयक डॉ.रामनिवास,

प्रो.मिनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलू खालसा, प्रो.अकरम,

प्रो.प्रवीण दूहन, प्राध्यापिक दीक्षा नंदा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *