पानीपत जिला निवासियों को फ्री ऑक्सीजन देने के लिए उपायुक्त को 11 लाख का चेक भेंट किया – विधायक प्रमोद विज

पानीपत 18 मई

उपायुक्त कार्यालय में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज व सुरेंद्र मित्तल ने 11 लाख रुपए का एक चेक उपायुक्त पानीपत धर्मेंद्र सिंह को भेंट किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौकर भी उपस्थित रहे।

प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन पहले 5 लाख रूपये उपायुक्त को दे चुकी है। आज 11 लाख रुपए का चेक दिया गया है । ताकि पानीपत की जनता को ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कीमत ना चुकानी पड़े और उन्हें फ्री में यह आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके ।

गौर तलब है कि पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन पानीपत जिला के कोविड मरीजों की मदद करना चाहती है इस गरज से एक्सपोरटर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को अपनी इच्छा से अवगत कराया था।

अतः जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने एक महीने का ₹15 लाख खर्च बताया था जाहिर है एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने ₹1लाख बढ़ाकर कुल 16 लाख रुपए उपायुक्त पानीपत को दे दिए हैं। पानीपत जिला के किसी भी कोविड पेशेंट को ऑक्सीजन सिन्लेन्डर का एक भी पैसे का भुगतान नगद ना पड़े और उन्हें यह सुविधा फ्री मे मिलनी छाहिए
इसके निमित्त आज पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी , प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र मित्तल व विधायक प्रमोद विज के हाथों से 11 लाख रुपए का चैक 5 लाख का चेक कल 19/05/21 को दे दिया जाएगा कुल टोटल 21 लाख रूपए संस्था की तरफ से दिए जाएंगे ।

उपायुक्त को दिया । इस अवसर पर विधायक प्रमोद विज व उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने पानीपत के उद्योग जगत का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *