रब दे बंदे संगठन ने फैक्टरी के श्रमिकों के लिये लगाया वैक्सीनेशन कैंप

-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 525 श्रमिकों को लगाई कोरोना वैक्सीन
-स्वास्थ्य विभाग को इंडस्ट्री वाले क्षेत्रों में लगाने चाहिये ज्यादा
वैक्सीनेशन कैंप: राकेश चुघ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रब दे बंदे संगठन के सहयोग से
बृहस्पतिवार को कुटानी रोड पर पहलवान चौक के पास दलबीर नगर में सीटीएमए
के प्रधान राकेश चुघ की फैक्टरी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें
आसपास की कालोनी व फैक्टरियों के करीब 525 लोगों को कोरोना वैक्सीन का
टीका लगाया गया। संगठन के सदस्यों ने वैक्सीन लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन
व वेरिफिकेशन करने आदि में सहयोग किया। वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य
विभाग के डा. मनीश पासी व डा.गीतांशु की टीम ने स्थानीय लोगों व
फैक्टरियों के श्रमिकों को वैक्सीन लगाई।

हालांकि वैक्सीन लगवाने वालो
में सबसे ज्यादा आसपास की फैक्टरियों की लेबर शामिल रही। वहीं संगठन के
मुख्य सेवक राकेश चुघ ने विशेष तौर पर फैक्टरियों की लेबर के लिये
वैक्सीनेशन कैंप लगाने पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व टीम का आभार
व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री की अभी भी बहुत सी लेबर ऐसी है
जोकि अपनी मजदूरी को छोडक़र टीका नहीं लगवाना चाहती और लेबर को टीका लगाने
के लिये फैक्टरियों के आसपास के क्षेत्रों में ही ज्यादा वैक्सीनेशन कैंप
लगाये जाये ताकि इंडस्ट्री की सारी लेबर को टीका लगाया जा सके।

इस मौके पर डा. सुरेंद्र टूटेजा, जोनी चावला,सुरेश सरदाना, विनीत कड़वाल, जतिन
नारंग, प्रवीन, पवन गर्ग, सोमनाथ वधवा, योगेश चावला, विनय शर्मा,घनश्याम,
दीपक गुप्ता, पवन मुखीजा,गौतम आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *