आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज कॉमर्स विभाग के तत्वावधान में करवाचौथ के उपलक्ष्य में
मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया|

प्रतियोगिता में महाविद्यालय कि लगभग 70
से अधिक छात्राओं ने भाग लिया |

महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला व
महासचिव सी.ए कमल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि करवाचौथ का भारतीय संस्कृति में
विशेष महत्व है|

उन्होंने कहा की करवाचौथ का त्यौहार सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए और
मंगलमय हो|
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मधु
गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी|

उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से
विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है|
सभी विजेता छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सीए कमल किशोर और प्राचार्य
डॉ.जगदीश गुप्ता ने सम्मानित किया|
निर्णायक मंडल में डॉ.नीलू खालसा, डॉ.मनीषा डूडेजा, प्रो.आस्था गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई|

वहीं
प्रो.श्रेया, प्रो.दीक्षा ने कार्यक्रम संयोजन का कार्यभार संभाला|
मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.कॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की निहारिका और सोनाली,
द्वितीय पुरस्कार बी.एस.सी प्रथम वर्ष की अन्नू और बीकॉम द्वितीय वर्ष की साक्षी, तृतीय पुरस्कार
बी.बी.ए प्रथम वर्ष की मानसी और पिंकी को मिला|
कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. मधु गाबा, प्रो.रजनी शर्मा, डॉ. सोनिया सोनी सहित कई स्टाफ
सदस्यों ने भाग लिया|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *