शहर के नगर निगम क्षेत्र में चार अण्डर पासों के निर्माण और पुर्ननिर्माण को लेकर सांसद संजय भाटिया सहित विधायक प्रमोद विज और महिपाल ढांडा ने रेलवे के सैक्शन इंजिनियर आर.डी. कल्याण को 19 करोड़ 52 लाख 69 हजार 696 रूपये का सांकेतिक चैक प्रदान करते हुए इसे पानीपत के लिए ऐतिहासिक निर्माण बताया जिससे पानीपत को जाम से निजात मिलेगी। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि शीघ्र ही पानीपत जिला को मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ओर से बहुत बड़ी सौगातें भी दी जाएगी। पानीपत में विकास की कोई कौर कसर नही छोड़ी जाएगी। ये अण्डर पास गोहाना रोड़ फलाई ओवर अण्डर पास, असंध रोड़, बिसनस्वरूप कॉलोनी, आयकर कार्यालय के पास बनाए जाएंगे जिनका निर्माण और पुर्ननिर्माण किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन चार अण्डर पासों का निर्माण करवाया जा रहा है इससे शहर की आपसी क्नैक्टीविटी होगी क्योंकि शहर दो भागों में बटा हुआ है। रेलवे लाईन पर दुर्घटनाएं भी बहुत होती थी क्योंकि लोग रेलवे लाईन को क्रॉस करके जाते थे। जानमाल की हानि रोकने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सनौली रोड़ की हालत को देखते हुए इसके लिए भी सरकार से 110 करोड़ रूपये मंजुर हो चुके हैं। इस पर भी शीघ्र काम शुरू होगा।
विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि इन अण्डर पासों के लिए विधायक प्रमोद विज ने व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर काम किया है और सांसद संजय भाटिया ने रेलवे विभाग से इनकी अनुमति इत्यादि दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। जब से कॉलोनियों का विस्तार हुआ है रेलवे लाईन के कारण शहर में आने जाने की सबसे बड़ी समस्या थी। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद लोगों की आशाएं जगी और उन्हीं आशाओं के अनुरूप सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने इसके लिए सांसद संजय भाटिया और मुख्यमंत्री मनोहरलाल का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला से जो भी अस्टीमेट बनकर गया। मुख्यमत्री ने उस पर तुरन्त प्रभाव से अपनी स्वीकृति प्रदान की जिससे ये कार्य सिरे चढ़े हैं।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने बताया कि इस काम के लिए भाजपा नेता नवीन भाटिया ने अपना आईडिया दिया था कि शहर को आपस में जोडऩे के लिए अण्डर पासों की बहुत जरूरत है। इन पर काम करने की जरूरत समझते हुए उन्होंने इस बारे सांसद संजय भाटिया से बातचीत की और ये काम आगे बढ़े।
मेयर अवनीत कौर ने इन अण्डर पासों के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कई सालों से रूकी हुई समस्या हल हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया और कहा कि जितनी भी डिमाण्ड यहां से गई है उन सबको पूरा किया गया है। उन्होंने सांसद संजय भाटिया से नगर निगम कार्यालय एक ही स्थान पर होने का भी आग्रह किया और कहा कि लोगो को इससे फायदा होगा और काम के लिए लोग इधर-उधर नही भटकेंगे।