आर्य पी. जी कॉलेज की छात्रा जिज्ञासा ने 82 देशों में लहराया परचम

इंटरनेशनल ग्लोबल नेटवर्क की मेजबानी में एशिया यूथ इंटरनेशनल मॉडल यूनाईटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस
का 12 से 14 नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजन हुआ।

3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस में आर्य पी.जी कॉलेज की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा जिज्ञासा ने भूटान देश के
विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें छात्रा जिज्ञासा ने प्रथम स्थान हासिल करके कॉलेज के साथ-
साथ अपने देश का भी गौरव बढ़ाया।

महाविद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बेटी
जिज्ञासा और उसके पूरे परिवार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की|

छात्रा जिज्ञासा के कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के
लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्य ने
डॉ.कंचन प्रभाती सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा जिज्ञासा ने 82 देशों के 834 प्रतिभागियों में
प्रथम स्थान हासिल किया और बेस्ट पॉजिशन पेपर का अवार्ड प्राप्त किया।

जिसका विषय असिस्टिंग
एण्ड एनश्योरिंग एजुकेशन फॉर चिल्ड्रन कॉन्फ्लिक्ट जोन्स रहा। इस प्रतियोगिता में 183 देशों के
20,885 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 82 देशों के 834 प्रतिभागियों का चयन हुआ।

प्राचार्य ने
कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का पूरे विश्व में लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा
कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है । इस अवसर पर डॉ.
रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.नीलू खालसा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|
प्राचार्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *