आर्य महाविद्यालय की ज्योति ने केयूके मेरिट सूची में पाया छठा स्थान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा बी.कॉम एप्लिकेशन व बी.कॉम वोकेशनल चतुर्थ सेमेस्टर के
घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में आर्य महाविद्यालय के 5 विद्यार्थियों ने केयूके मेरिट सूची में
नाम दर्ज कराया है| प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की|

इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी|

प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा गुरूवार को बी.कॉम एप्लिकेशन और बी.कॉम वोकेशनल चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किए जिसमें महाविधालय के 5 विद्यार्थियों ने टॉप टेन मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया जो कि हमारे लिए गौरव की बात है!

उन्होंने बताया कि केयूके की मेरिट सूची में ज्योति ने 556 अंक प्राप्त कर छठा स्थान, 555 अंक
प्राप्त कर विधि देशवाल ने सातवां स्थान, 554 अंक लेकर रीतिका और रोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से
आठवां स्थान हासिल किया। वहीं बी.कॉम वोकशनल की छात्रा रश्मि ने 523 अंक लेकर छठा स्थान
हासिल किया।

उन्होंने यह भी बताया कि इन पांच विद्यार्थियों ने केयूके की टॉप 10 की सूची में
अपना स्थान बनाया है।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर
भाग ले रहे हैं, हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो|

इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग, मनीषा ढूढेजा,
प्रेरणा बजाज, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *