गांव मिताथल में लेफ्टिनेंट ते बने निशांत सिवाच का ग्राम वासियों के द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। निशांत के गांव पहुंचने पर युवाओं ने राष्ट्रध्वजो के साथ मोटरसाइकिल जत्थे के साथ उनका स्वागत किया ।
वही गांव की चौपाल में पहुंचते ही भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने बने निशांत सिवाच व उनके परिवार का ग्रामीण बुजुर्गों ,महिलाओं एवं युवाओं के द्वारा फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर निशांत ने गांव की चौपाल में बने वीर भगत सिंह की प्रतिमा पर सबसे पहले पुष्पांजलि अर्पित की ।
अभीनंदन कार्यक्रम के संयोजक अनिल हवलदार, जोगिंदर कुमार , सोमवीर शोमी ,संदीप कुमार सिवाच, नरेश हवलदार व युवाओं की टीम सामिल रही।
आपको बता दें कि गांव मिताथल निवासी निशांत सिवाच पुत्र जगदीश ने एनडीए की परीक्षा पास की और उसके बाद एसएसबी का प्रोसीजर 7 दिन में क्लियर किया और उसके बाद जो मेरिट लिस्ट निकाली जाती है उसमें निशांत को पूरे भारत में 42 वा रैंक मिला। इस रैंक। निशांत ने 3 वर्ष एनडीए में ट्रेनिंग की और 1 वर्ष भारतीय रक्षा अकैडमी में ट्रेनिंग की। इस ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना ने उनको लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा है।
लेफ्टिनेंट बनने के बाद अपने पैतृक गांव मिताथल में निशांत सिवाच जब पहुंचे तो ग्राम वासियों ने उनका राष्ट्रध्वजो के साथ सम्मान किया तथा गांव की चौपाल में फूल मालाओं व पगड़ी के साथ उनको सम्मान दिया और उम्मीद जताई है कि वह आगे भी गांव का नाम रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर विशेष सानिध्य भिवानी हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम के महंत बाल योगी महंत चरण दास महाराज का रहा।
इस अवसर पर भारतीय सेना में नव चयनित लेफ्टिनेंट निशांत ने कहा कि वे गांव के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं । जिन पर गांव के देवी देवताओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद रहा है। उन्होंने कहा कि अपने माता पिता और अपने गुरु के संघर्ष के बल पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर आसीन हुए हैं। उन्हें बड़ा गर्व है कि भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी का व्यक्ति है जो भारतीय सेना में सेवा के लिए पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मेरिट लिस्ट के आधार पर भारतीय सेना ने उनको लेफ्टिनेंट पद से नवाजा है और अब हाल में उनको चाइना बॉर्डर पर भारत की सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि वे देश की रक्षा के लिए काम करेंगे और देश की सेवा में कभी पीछे नहीं हटेंगे तथा अपनी सेवा के बल पर अपने गांव व जिले का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर फतेह सिंह, चतरा सिंह, रामचंद्र पान्नू, पूर्व सरपंच भीषम सिवाच,जय वीर ,धर्मवीर सिंह, सुखबीर सिंह ,जिला पार्षद जगदीश मिताथल ,मास्टर राजेश चौहान, मास्टर जगत सिंह, जोगिंदर कुमार, सोमबीर कुमार ,संदीप कुमार ,नरेश कुमार ,अमित कुमार , अनिल सिंह, सुंदर प्रधान, नैसी ,अशोक सेठ ,दीपा ,गिल्लू , अनीप, कालू ,सुधीर पहलवान ,विजय लारा ,साधु राम शर्मा, रामनिवास शर्मा, अशोक शर्मा, पोलू,साधु राम मास्टर ,जगत मास्टर ,नफे प्रधान हरिजन समाज,ठंडी राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति लेफ्टिनेंट के सम्मान में शामिल रहे।