स्थातनीय आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में करोना से बचाव का टीका
लगने से व संक्रमण से सुरक्षित करने का प्रथम चरण पूरा किया गया।
जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चो को शामिल किया गया।
विद्यार्थी टीका लगवाने के लिए पंक्तिबद्ध उचित दूरी बनाते हुए अपनी
बारी का इंतजार करते हुए दिखे पर फिर भी उनमें उत्साह की कमी नहीं थी।
आई.बी.(एल) पब्लिक स्कू ल के मैनेजर युधिष्ठिर मिगलानी भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या सोनिया चावला ने बताया कि विद्यालय के लगभग 250
छात्रों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण से बच्चे सुरक्षित रहेंगे।
जिससे अभिभावक भी चिन्ता मुक्त हो सकेंगे।