कर्ण झील पर बढ़ेगा सैलानियों का आकर्षण, झील के पुर्नविकास को लेकर के.एस.सी.एल. की ओर से बुक कैफे के निर्माण का काम शुरू – उपायुक्त निशांत कुमार यादव
सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनाने के मकसद से, करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड नेशनल हाईवे पर कर्ण लेक के नाम से मौजूद झील के पुर्नविकास को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। मंगलवार को उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने स्मार्ट सिटी टीम के साथ यहां का दौरा किया …