दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों में 23 को हेमसा करेगी बैठक: रूपाणा

सातवें वेतन आयोग में क्लर्क का वेतन 35400, दूर दराज स्थानांतरित का  समायोजन, पुरानी पेंशन बहाली, एसईटीसी की बजाय विश्वविद्यालय की तर्ज पर विभागीय रिफ्रेशर कोर्स, एसीपी प्रमोशन पदानुसार, वर्कलोडऩुसार नए पद व सेवा नियम, खाली पदों पर भर्तियां व पदोन्नतियां आदि मांगोंं को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संगठनों, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सांझा आह्ववान पर 23, 24 फरवरी दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल हेमसा भाग लेगी। राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों मेें 23 जनवरी को जिला स्तरी बैठक करने का फैसला लिया है।

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन जिला कमेटी की और से सुकेश कुमार, कृष्ण रूपाणा, सहदेव रंगा, मनोज भालोठिया, सुमन देवी ने बताया कि भाजपा, जजपा गठबंधन सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी महकमों को औने पौने दामों में बेच रही है जिसे रोजगार समाप्त हो जायेंगे।

पेपरलेस आफ्सिज स्थापित कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के पदों को समाप्त करने की साजिश लगतार जारी है। जनता की सेवा के लिए खोले गए सरकारी महकमों में आउट सोर्सिंग, ठेकाप्रथा, निजीकरण की नीतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की किसान, मजदूर, कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर 23 जनवरी को ब्लॉक प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला कमेटी के सभी सदस्य जिला कमेटी के सभी सदस्यों की मिटिंग करने का निर्णय हुआ है। इस मिटिंग में सकसं व हेमसा राज्य कमेटी के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *