जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह(गज्जू बाबा) ने बताया कि सरदार गुलाब सिंह वड़ैच ने आगामी 27 जनवरी को चंद्रशेखर आजाद की शहीदी दिवस किसान मोर्चा के नेतृत्व में मनाने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम को बूथ स्तर पर किसान मोर्चा ने मनाने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम को करने हेतु पानीपत जिले के चारों विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए ।
पानीपत ग्रामीण दिनेश पुजारा ,इसराना महावीर सिंह दहिया, पानीपत शहर राजेश फौगाट ,समालखा ऋषि पाल गुर्जर को नियुक्त किया गया ।
बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” सुनी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पुजारा ,राजेश फोगाट, जिला अध्यक्ष महावीर सिंह दहिया ,ईश्वर मराठा ,जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह(गज्जू बाबा), सह मीडिया प्रभारी अनू भाटिया मौजूद रहे।