एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज

 

‘कैंसर की रोकथाम में पोषण की भूमिका’ विषय पर वेबिनार का आयोजन
जागरूकता

पोषक भोजन और व्यावहारिक रणनीति से कैंसर से बचना संभव: प्रो

तनु

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित दो
दिवसीय कार्यक्रमों के पहले दिन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य
वक्ता गृह विज्ञान विशेषज्ञ प्रो तनु मेहता ने शिरकत की और ‘कैन्सर की रोकथाम में
पोषण की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान देकर कैंसर से जुड़े मिथकों और इससे बचने के
उपायों पर विस्तृत चर्चा की और अपने अनुभव साझा किये. इस अवसर पर विज्ञान
संकाय के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने वेबिनार में हिस्सा लिया और अपने मन में
व्याप्त कैंसर के भय को दूर किया. विदित रहे की अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने
जिनेवा स्विट्जरलैंड में 1933 में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया था. आज का दिन
कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने और इस रोग के खिलाफ
कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने तथा लोगों की
जान बचाने के लिए मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष के विश्व कैंसर दिवस
का थीम ‘क्लोज द केयर गैप' है जो दुनियाभर में कैंसर की देखभाल में असमानताओं की
पहचान करने और उनका आकलन करने के लिए समर्पित है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *