सोमवार को आर्य महाविद्यालय के पुस्तकालय द्वारा पुरानी पुस्तकों की दो दिवसीय
प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में लगभग सभी विषयों की सन
1981 से लेकर 2014 तक की लगभग इक्कीस सौ पुस्तकें प्रदर्शन हेतु लगाई गयी।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने पुस्तकालय अध्यक्षा डॉ. हरविंदर जीत कौर सहित
अन्य स्टॉफ सदस्यों को प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की इस तरह की
प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को उचित दाम पर पुस्तक भी मिल जाती है और
वे अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन व व्यक्तित्व में निखार लाती हैं।
पुस्तकालय अध्यक्षा डॉ. हरविंदर जीत कौर ने बताया कि पुरानी पुस्तकें
जिनके दाम लगभग 300 से 500 रूपये हैं वे पुस्तकें ₹50, मैगजीन 20 रूपये,
200 से 300 रूपये वाली पुस्तक 30 रूपये व 200 रूपये वाली पुस्तक मात्र 20
रूपये में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई गयी। इस अवसर पर सुनील सरोहा,
सीमा चौधरी, अमित सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।