सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर जैटिंग एवं सह सक्शन मशीन को नारियल फोड़कर आमजन के लिए समर्पित
सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर जैटिंग एवं सह सक्शन मशीन को नारियल फोड़कर आमजन के लिए समर्पित किया। ये मशीनें इंडियन सिंथटिक रबर प्राईवेट लिमिटेड के सौजन्य से सामाजिक सुरक्षा उत्तरदायित्व के अंर्तगत आईएसआरपीएल द्वारा प्रदान की गई हैं और इसका आधिकारिक हस्तांतरण लघु सचिवालय में किया गया …