यूक्रेन से छात्रों की वापसी के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयास साबित हो रहे है सफल : रेखा राघव

पार्षद रेखा राघव ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों एवं परिजनों से की मुलाकातविद्यार्थियों एवं परिजनों ने कहा : भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से लौट पाएं है घर
यूक्रेन से छात्रों की वापसी के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयास सफल साबित हो रहे हैं। भिवानी जिला में कई छात्र-छात्राएं अपने घर वापिसी कर चुके है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश अनुसार यूक्रेन से बच्चों की घर वापसी के लिए प्रदेश भर के सभी अधिकारी निरंतर प्रयासरत हैं।

इसके लिए भाजपा के नेतागण भी लगातार हरियाणा सरकार और विदेश मंत्रालय को विद्यार्थियों के बारे में पुख्ता सूचनाएं भिजवा रहे हैं। यह बात नमो-नमो मोर्चा भारत की महिला प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जिला सह संयोजक एवं निर्वतमान पार्षद रेखा राघव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एवं जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ के निर्देशानुसार यूक्रेन से सली-सलामत अपने घर पहुंचे विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों से बातचीत करते हुए कही।

इस दौरान निर्वतमान पार्षद रेखा ने स्थानीय बैंक कॉलोनी की छात्रा कमलेश, छात्र मनीष तंवर, नई बस्ती निवासी आदित्य, सैक्टर-13 निवासी अंकित के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान यूक्रेन से लौटै विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से वे अपने घर वापिस लौट पाएं है, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर रेखा राघव ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों के नतीजें सकारात्मक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कि जो विद्यार्थी अभी घर नहीं आए हैं, उनको भी घर वापिस लाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भिवानी जिला के बच्चे जल्दी घर वापस आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी इस संकट की घड़ी में काफी धैर्य और साहस की डोर थामे हुए हैं, उन्हे भी सरकार पर पूरा भरोसा है तथा किसी प्रकार की बेचैनी नहीं दिखाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *