आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा रूपल मिश्रा ने ग्रेटर नोएडा स्थित ज़िम्स इंस्टिट्यूट में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रेडियो जॉकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने छात्रा की शानदार उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश गाहल्याण, डॉ.रितु मढ़ाढ, प्राध्यापक संदीप जोशी, विवेक शर्मा सहित सभी स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा में स्थित ज़िम्स इंस्टीट्यूट के जनसंचार विभाग ने वसंतोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की रेडियो जॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया,जिसके परिणाम रविवार को घोषित किए गए। जिसमें आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा रूपल मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया की रूपल मिश्रा ने गत माह भी ज़िम्स इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों को एक अच्छा मंच प्रदान करती है और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का काम करती है।
इस शानदार उपलब्धि के लिए आर्य कॉलेज के सभी प्राध्यापकों व स्टाफ़ सदस्यों ने जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों और सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।