सीवर की समस्या को लेकर दि भिवानी रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त व सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय सैक्टर 13 में सीवर का पानी खुले मैदान में निकाला जा रहा है। जिसके चलते सैक्टरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को दि भिवानी रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए पं. रामकिशन शर्मा की अगुवाई में उपायुक्त व सीटीएम से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रधान रामकिशन शर्मा, सुबे. धर्मपाल वैद्य, रामधन जांगड़ा, डा. फूल सिंह, सतबीर सिंह ने संयुक्त रूप् से बताया कि सीवर की समस्या अत्यंत ही गम्भीर बनी हुई है। गत रात को मोटर लगाकर मकान नम्बर 3532 के पीछे मैनहॉल से ग्रीन पटटी व खुले मैदान में सीवर का पानी निकाला गया।

जिससे आस पास के लोगों को इसकी दुर्गंध से काफी परेशानी हुई जो निंदनीय है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाये ये मामला कष्ट निवारण समिति में भी चल रहा है। जिस पर अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि तुंरत प्रभाव से इस समस्या का समाधान होगा।

इसके अतिरिक्त हरियाणा शहरी प्राधिकरण सैक्टर 13 के निवासियों से जो अधिक राशि ली गई थी जो 30 प्रतिशत लोगों को ही वापिस दी गई है बाकि बचे हुए सैक्टरवासियों को तुरंत प्रभाव से ये राशि दी जाये। शर्मा ने बताया कि पंचकुला से सोफ्टवेयर में प्लाट धारकों के खातें में अनाप शनाप राशि आ रही है।

इससे लोग बहुत भयभीत हैं जबकि कई वर्षों से लोग रह रहे हैं उन्हें कोई लेना देना नहीं है। इस पर यथा शीध्र कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में सुबे. धर्मपाल वैद्य, रामधन जांगड़ा, डा. फूल सिंह, सतबीर सिंह, ओम प्रकाश, विनोद कपूर, आत्म प्रकाश महता आदि थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *