ताऊ देवीलाल ने लाभ कमाने के लिए नहीं आमजन के उत्थान के लिए की राजनीति : रवि महमिया

चौ. देवीलाल ने जीवनभर किसानों व कमेरे वर्ग के लिए आवाज उठाई : पंडित रवि महमिया
किसानों के मसीहा जगत ताऊ, उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल एक युग पुरूष थे। चौ. देवीलाल ने जीवनभर किसानों व कमेरे वर्ग के लिए आवाज उठाई तथा संघर्ष किया। चौ. देवीलाल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संस्था थे जिन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया और देश में पहली बार हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लागू की।

यह बात इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष पंडित रवि महमिया बहलवाला ने बुधवार को उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की 21वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय लोहारू रोड़ स्थित चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।

पंडित रवि महमिया ने कहा कि चौ. देवीलाल ने कभी राजनीतिक लाभ कमाने के लिए नहीं, बल्कि देश के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए की। उन्होंने कहा कि आज देशभर में हर वर्ग का लोग चौ. देवीलाल को राजनेता नहीं, बल्कि देश के उत्थान के लिए मसीहा के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने हमेशा आमजन के हित की सोच रखते हुए कार्य किया तथा हमेशा लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करते रहे, इसीलिए लोग उन्हे जननायक ताऊ के रूप में जानते है।

बहलवाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल चौ. देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है, जो उन्ही की नीतियों पर चलते हुए जनता की भलाई एवं उत्थान की सोच रखते हुए कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्व. चौ. देवीलाल ने त्याग का उदाहरण पेश करते हुए राजनीति की थी, उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए किसानों की मांगों को लेकर अभय चौटाला ने भी इस्तीफा देकर त्याग की राजनीति का उदाहरण पेश किया था।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित रवि महमिया बहलवाला, प्रदेश महासचिव सुनील लांबा, पूर्व विधायक मा. धर्मपाल ओबरा, राज सिंह गागड़वास, इंदु परमार, भिवानी हल्का अध्यक्ष जितेंद्र मिनी गौरीपुर, रणसिंह श्योराण, अनिल काठपालिया, दिलबाग चेयरमैन, अशोक ढ़ाणीमाहु, नरेंद्रराज गागड़वास, जगराम साहब बुसान, एडवोकेट अनिल सांगवान, एडवोकेट राजेश पुनिया, संजय नंबरदार प्रेमनगर, आनंद सांगवान, भूप सिंह बैराग, पूर्व एसडीओ सूरजभान धनाना, पूर्व चेयरमैन मदन वर्मा, लालचंद जांगड़ा, बिजेंद्र टांक, जेपी कौशिक, राजेंद्र लोहानी, जोगेराम बल्हारा, बेदू जोगी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *