पानीपत, 9 अप्रैल। जिला परिषद एवं जिला मिशन निदेशक मार्गदर्शन में चल रहे हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आज पानीपत के सभी खण्डों में आई हुई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एकदिवसीय चॉकलेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल मैनेजमैंट प्रशिक्षण संस्थान पानीपत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें साहसी होने के साथ-साथ हर कार्य में दक्ष होने के लिए पे्ररित किया और गांव से आई अनेक महिलाओं से उनको सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमें हर समस्या का हल करने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। महिलाओं ंने भी चॉकलेट प्रशिक्षण में रूचि दिखाते हुए बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण में महिलाओं के लिए रोजगार का एक नया मार्ग दिखाया है। चॉकलेट प्रशिक्षण की शुरूआत अंजु भाटिया द्वारा दीपप्रज्वलित करने उपरांत की गई। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला पानीपत की स्वयं सहायता समूह की लगभग ढाई सौ महिलाओं मे चॉकलेट प्रशिक्षण में भाग लेकर विभिन्न प्रकार की चॉकलेटें बनाने के तरीको को सीखा।
चाकॅलेट प्रशिक्षण के दौरान माननीय अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा द्वारा महिलाओं को स्वयं की आजीविका अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें बताया कि आज की नारी किसी भी कार्य में पुरूषों से कम नहीं है वह भी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल कायम कर चुकी हैं और कर रही है। उन्होनेंं बताया कि गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी एकजुट होकर अपने गंाव या खण्ड स्तर पर कोई भी प्रशिक्षण ग्रहण करने पश्चात रोजगार शुरू कर सकती है। इस मौके पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पानीपत का स्टाफ एवं होटल मैनेजमेंट स्टाफ भी उपस्थित रहें।