T 20 क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 13जून से शुरू होने वाली जूनियर t-
10 प्रिमीयर लीग 2020 का कनिष्क गौड को कप्तान बनाया गया है नेशनल चैंपियनशिप 2021 में कनिष्क गौड कि शानदार खेल रहा था उनके इस शानदार खेल के कारण उनको चयनकर्ताओं ने दिल्ली चैंपियन टीम का कप्तान बनाया।
जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है
उनके नाम है राघव,आशु , मोहित, विक्की मलिक, ललित यादव , दीपक खत्री , सचिन यादव, राहुल वशिष्ठ, अनमोल , अब्दुल कादिर, हर्ष डागर , राजीव यादव। राष्ट्रीय महासचिव ने टीम की घोषणा की कनिष्क गौड कसान व पूरी टीम को दिल्ली टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की प्रधान संगीत गौड ने शुभकामनाएं दी