PIET NFL स्‍कूल के बच्‍चों ने मॉक पार्लियामेंट की प्रस्‍तुति दी, PIET कॉलेज में हुआ आयोजन

सोनिया-केजरीवाल ने घेरा, नरेंद्र मोदी से लेकर स्‍मृति ने दिए करारे जवाब

पानीपत – महंगाई हर रोज नए रिकार्ड बना रही है। आतंकवाद पर नियंत्रण क्‍यों नहीं हो पा रहा। बच्‍चों के अधिकारों पर सरकार क्‍या कर रही है। विपक्ष के ऐसे तीखे सवालों पर सत्‍ता पक्ष ने भी ऐसे जवाब दिए कि किसी के पास कोई तर्क नहीं बचा। सोनिया गांधी से लेकर केजरीवाल ने जहां सदन में रिकार्ड के साथ अपनी बात रखी, वहीं नरेंद्र मोदी से लेकर स्‍मृति जुबिन ईरानी सहित सभी मंत्रियों ने अपने कार्यों का ब्‍योरा प्रस्‍तुत कर दिया। दरअसल, मौका था पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में मॉक पार्लियामेंट का। यहां पाइट संस्‍कृति स्‍कूल एनएफएल के बच्‍चों ने लोकसभा सदन की हुबहु प्रस्‍तुति देकर जमकर वाहवाही लूटी। पाइट स्‍कूल के चेयरमैन सुरेश तायल, पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, प्रिंसिपल रेखा बजाज, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंच पर एक तरफ विपक्ष के सदस्‍य तो दूसरी तरफ सत्‍ता पक्ष के सदस्‍य मौजूद हुए। बीच में बैठे स्‍पीकर ने समन्‍वयक की भूमिका निभाई। सबसे पहला सवाल बुलेट ट्रेन का उठा। इसके जवाब में कहा गया कि कोरोना की वजह से देरी हुई है। 250 हेक्‍टेयर में काम शुरू हो चुका है। देश को जल्‍द ही बुलेट ट्रेन मिलेगी। राष्‍ट्रीय बाल सुरक्षा पर स्‍मृति जुबिन ईरानी ने अपने अंदाज में जवाब दिए। साथ ही विपक्ष को सबक सिखाया कि तैयारी करके आया करें। स्‍टार्टअप, आतंकवाद, महंगाई, कल्‍पना चावला अंतरिक्ष केंद्र, सड़क परिवहन, तटीय सीमारेखा जैसे मामले उठे तो शौचालयों पर भी बात हुई। देश की सबसे बड़ी पंचायत में सदस्‍यों ने एक स्‍वर में देश के विकास की राह दिखाई। मॉक पार्लियामेंट के विजेताओं को मंच पर सम्‍मानित किया गया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि जिस तरह यह आयोजन हुआ है, ठीक उसी तरह देश पर बलिदान हुए शहीदों पर भी ऐसी प्रस्‍तुति हो। पाइट स्‍कूल के चेयरमैन सुरेश तायल ने कहा कि बच्‍चों ने शानदार प्रस्‍तुति देकर बता दिया है कि उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। स्‍कूल के सचिव राकेश तायल ने कहा कि वह निशब्‍द हैं। स्‍कूलों में किताबी ज्ञान के साथ इस तरह के प्रैक्टिल आयोजन भी हों तो पूरा समाज ही बदल ही जाए।

इन्‍होंने जीता पुरस्‍कार

केजरीवाल बने केशव गुप्‍ता, शक्ति सिंह रोहिल बने दक्ष कालड़ा, वेलो स्‍वामी बने रिभव और माधव चावला को प्रथम पुरस्‍कार। मिमी चक्रवती बनी मिशा, सोनिया गाँधी बनी गिनीशा को दूसरा पुरस्‍कार मिला। माधव गुप्‍ता, मुकुल गुप्‍ता, जीविका, हर्ष, शगुन, अवनी, इषा, यशवी और अविका को सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *