कोई तो हो ऐसा
जो जिंदगी के रंगों से मेरी मुलाकात करा सके
जो मेरी जिस्म में नहीं रूह में समा सके… इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए आज इन्नर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा मॉडल टाउन स्थित दिव्या स्पेशल स्कूल में पढ़ रहे ईश्वर के ख़ास बच्चों के साथ वक़्त गुजारा व उनके लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया ! उपस्थित लगभग 40 विद्यार्थियों ने अपने भावों को ड्राइंग शीट पर उकेरा ! इन्नर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की सचिव मुक्ता नागपाल व उनकी बेटी दीक्षा द्वारा सभी बच्चों को गिफ़्ट बाँटे गए वहीं क्लब की सम्पादिका डॉ अनु कालड़ा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों हेतु पुरस्कार आबंटित करवाये गए ! इस अवसर पर क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ ने कहा कि हम सभी को इन बच्चों के अंतस का शोर सुन इनकी खामोशियों को पढ़ना चाहिए और इनके बेलफ़्ज एहसासों को समझ इनसे वर्तालाप करना चाहिए जिसके लिए दिव्या स्पेशल स्कूल पहले से ही प्रयासरत है ! विद्यालय की प्रधानाचार्या गायत्री बजाज ने क्लब की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रयास से विद्यालय प्रबंधन को प्रोत्साहन भी मिलेगा व बच्चों का भी उत्साह वर्धन होगा , उनमें समाज की मुख्य धारा में बेझिझक जुड़ने का हौंसला आएगा ! इस अवसर पर इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन की तरफ से प्रियंका दुआ, मुक्ता नागपल,मोनिका सलूजा,स्वाति गोयल,
मोनिका बठला,पूजा सक्सेना,पूजा मलिक,दीक्षा नागपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।