इन्नर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा जरूरतमंद ग़रीब परिवारों को राशन वितरित किया गया

इन्नर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा नवरात्रों के शुभ अवसर पर की जा रही सेवाओं के दूसरे चरण में जहां एक तरफ जरूरतमंद ग़रीब परिवारों को राशन वितरित किया वहीं पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किये गए । क्लब द्वारा वितरित राशन में प्रधान प्रियंका दुआ ने जहां रसोई घर की रोजमर्रा की हर जरूरत को ध्यान में रखा गया वहीं क्लब की पूर्व प्रधान अनिता चांदना द्वारा बच्चों को वितरित स्कूल बैग की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गए । इसी कड़ी में स्थानीय थिमीस में गरबा का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जहां पहले क्लब की तरफ़ से उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम मां दुर्गा के चरणों में अपनी सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुति दी वहीं ततपश्चात विभिन्न तरह की गेम्स का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट अनुराधा कालड़ा , पी डी सी गीता गुप्ता , पी डी सी नीरू गुगलानी , मुक्ता नागपाल , अनिता बत्रा ,सीमा बब्बर , नोनिका नंदा , कविता , नीतू छाबरा , अम्बिका गोयल , गीतांजलि , ज्योति रहेजा , स्वाति गोयल , मोनिका बठला , वंदना दुआ आदि उपस्थित रहीं । क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ ने कहा कि क्लब समाज की तरफ़ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से सजग है और नवरात्र के इन पावन दिनों में नवमी तक और भी ऐसे प्रोजेक्ट्स किये जाएंगे ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *