जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सुशील सारवान ने दिलाई शपथ
प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के साथ करें सभी पार्षद कार्य : संजय भाटिया
हर गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में निभाए सक्रिय भूमिका सभी पार्षद-महीपाल ढांडा
पानीपत 3 दिसम्बर। शनिवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कांफ्रैंस हॉल में नव निर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने सभी जनपद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया और पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक महिपाल ढांडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान ने शपथ दिलाने के साथ ही सभी सदस्यों को जीत पर बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने भी चण्डीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से सभी नव निर्वाचित पंचों, सरपंचों, ब्लाक समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के सदस्यों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दी जाने वाली विकास नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।