चार दिसम्बर को होगी बरोदा विकास रैली

20 snp-3 (1)
 सोनीपत (आदेश त्यागी ) सोनीपत  भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद रमेश कौशिक।
सोनीपत। भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में आखिरकार बरोदा हल्के में भी विकास का नम्बर आ ही गया। आगामी 4 दिसम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बरोदा हल्के की रैली गोहाना नई सब्जिमंडी में करने जा रहे है। रविवार को गोहाना में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। यहां उन्होंने बरोदा हल्के की रैली को लेकर विचार विमर्श किया और कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई। पत्रकारों से बात करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बरोदा हल्का पिछले लम्बे समय से विकास के मामले में पिछड़ा रहा है। ऐसे में बरोदा हल्के के लिए पहली बार कोई अलग से रैली हो रही है। क्योंकि गोहाना एक सेंटर प्वाईंट है तो रैली गोहाना की सब्जीमंडी में होगी। बरोदा हल्के की रैली विकास के नाम पर होगी। सांसद ने संकेत दिए की कोई बड़ी घोषणा की बजाये रैली गांवों के विकास, पेयजल की समस्या गांव में पक्की गलियों का समाधान रहेगा। सांसद ने कहा कि 4 दिसम्बर को बरोदा हल्के के लिए विकास के द्वार खोलें जाएंगे। गौरतलब है कि बरोदा हल्के में कांग्रेस पार्टी के विधायक दूसरी बार चुनाव जीतकर यहां से विधायक बने है, लेकिन विकास के नाम पर बरोदा हल्का काफी पिछड़ा है। अधिकांश गांवों में आज भी पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकार के सामने बरोदा हल्के में मूलभूत सुविधाओं का समाधान करना मुख्य कार्य होगा। इस मौके पर उनके साथ मीना नरवाल, मनीष नरवाल, धर्मबीर नांदल,  बलराम कौशिक, भलेराम समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *