दहाड़ न्यूज़ चंडीगढ़, हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने लोगों को शिकायतें दर्ज कराने या भ्रष्टाचार से संबंधित सूचना प्रदान करने के सक्षम बनाने के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर आरंभ किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि टोल फ्री नंबर- 1064 और 1800-180-2022 सभी कार्य दिवसों के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चालू है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे आगे आकर इन नंबरों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करके भ्रष्टाचार उन्नमूलन करने और प्रदेश में एक पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार के ठोस प्रयासों में सहायता करें।