दहाड़ न्यूज़ ,चण्डीगढ़,-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को मैट्रो से जोडऩे के प्रस्ताव को स्वीकृ ति प्रदान कर दी है ताकि लोगों को सुविधा हो सके।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में 50 एकड़ भूमि पर रेलवे यार्ड के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला सोनीपत के राई निर्वाचन क्षेत्र में जीडी रोड से नरेला बार्डर वाया जाखोली, पबसेरा, मनोली, अटेरना, नांगल कलां सडक़ आरडी 0.00 से 19.64 किलोमीटर तक के पुनर्निर्माण एवं सुदृढक़रण के लिए 6.80 करोड़ रुपये से अधिक की संशोधित अनुमानित लागत को भी स्वीकृति प्रदान की है।