दहाड़ न्यूज़ चंडीगढ़,हरियाणा के खनन राज्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में तथाकथित अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं ताकि प्रदेश में अवैध खनन माफिया पर लगाम लगाई जा सके।
श्री सैनी ने आज विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नही की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को खनन के शेष ब्लाक की निलामी भी शीघ्र करने के निर्देश दिये।