सोनीपत( आदेश त्यागी ) सोनीपत , मंडौरा गांव के इलाहाबाद बैंक मेेें हुई चोरी की घटना से पर्दा उठाने लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की है। एक टीम जहां थाना प्रभारी कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में जांच कर रही है। वहीं एसआईटी, खरखौदा की एक टीम भी मामले के खुलासे के लिए जुटी हुई है। थान प्रभारी कर्मबीर सिंह का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। कई टीमों का गठन कर चोरी की घटना से पर्दा उठाने के लिए पुलिस प्रयासरत है। जिसमें एसआईटी खरखौदा भी मामले में अलग से जांच कर रही है। ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही बैंक चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे