अगवानपुर के सरपंच पर लगा शामलात भूमि पर गलत तरीके से मिट्टी उठाने का आरोप शिकायतकर्ताओं ने जिला उपायुक्त को दी लिखित में शिकायत 

 सोनीपत (Exif_JPEG_420आदेश त्यागी )  जिला उपायुक्त को सौंपी गई शिकायत की प्रति दिखाते शिकायतकर्ता।
सोनीपत। गांव अगवानपुर के ग्रामीणों व पंचों ने सरपंच के खिलाफ शामलात भूमि पर गलत तरीके से मिट्टी उठाने का आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त को शिकायत सौंपी है। शिकायत में ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मिट्टी उठान के कार्य पर स्टे लगाने व आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। जिला उपायुक्त को सौंपी गई शिकायत में पंच राकेश, संदीप कुमार, सुभाष चंद्र, निरंजन व ब्लॉक समिति मेंबर रमेश कुमारी आदि का अरोप है कि गांव की ग्राम पंचायत ने 29 मई 2016 को एक प्रस्ताव को गलत रूप से पास कर उसी के आधार पर जिला उपायुक्त से शामलात भूमि से मिट्टी उठवाने की स्वीकृति ले ली। ग्राम पंचायत अगवानपुर अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से शामलात भूमि से मिट्टी उठवाना चाहती है व सरंपच बलराज उसे निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए बेचना चाहता है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की कुछ भूमि कास्ता जमीन है, जिसमें से मिट्टी उठवाने या समतल करने की कोई आवश्यकता नहींं है। कुछ भूमि गऊचराण की है, जहां गायों के लिए चारा होता है, वहां से भी मिट्टी उठवाने की कोई जरूरत नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का सरपंच समतल भूमि में गड्ढे खुदवाकर उसका नेचर चेंज करना चाहता है और कास्ता भूमि से मिट्टी उठवाकर उसे बंजर बनवाना चाहता है। यदि सरपंच व उसके सहयोगी ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो अगवानपुर गांव को काफी आर्थिक नुकसान होगा। शिकायतकर्ताओं ने जिला उपायुक्त से अपील करी कि ग्राम पंचायत द्वारा गलत तथ्य रख कर उनसे ली गई स्वीकृति को रद्द करें और जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *