सोनीपत। पंजाब नेशलन बैंक में दोपहर के बाद कैश समाप्त हो गया और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का एटीएम खराब होने पर कैश निकलवाने पहुंचे लोगों मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। लोगों ने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारी व कर्मचारी भीड़ का अंदाजा लगाकर कैश नहीं बांटते, अगर सब में बराबर कैश बांटा जाए तो सभी को थोड़े-थोड़े पैसे मिल सकते है।
गोहाना के तहसील मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सुबह के समय सैकड़ो लोग लाइन में लगे हुए थे। कई बार लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन लंच टाइम के बाद बैंक कर्मियों ने कहा कि उनके पास अब कैश नहीं रहा। ऐसे में लोग वापस अपने घर चले गए। वहीं स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की ब्रांच में अंदर व बाहर लगे एटीएम में पैसे जरुर थे, लेकिन एटीएम खराब होने के बाद लोग लाइनों में जरुर लगे रहे, लेकिन वह कैश नहीं निकाल पाए। अधिकत्तर लोग बिना कैश लिए ही वापस जाने पर मजबूर हो गए।