ट्रेन से गिर कर व्यापारी गंभीर

सोनीपत ( आदेश त्यागी )  दिल्ली से गन्नौर आ रहे गांव अगवानपुर के कपड़ा व्यापारी चलती ट्रेन से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार गांव अगवानपुर निवासी संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश में कपड़े का व्यापार करता है। वीरवार सुबह वह हिमाचल प्रदेश से कालका मेल में सवार होकर अपने गांव आ रहा था, जिसको गन्नौर रेलवे स्टेशन पर आना था। लेकिन इस दौरान ट्रेन में नींद आ गई, जिसके चलते वह गन्नौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नहीं उतर सका। जब टे्रन दिल्ली क्षेत्र में पहुंची तो वहां उसकी नींद खुल गई और दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया। वहां से गन्नौर वापिस आने के लिए नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन में सवार हो गया। जब वह सफियाबाद फाटक के नजदीक पहुंचा तो उसे उल्टी लगने लगी और ट्रेन की खिडक़ी पर जाकर बैठ गया। इस दौरान ट्रेन से उसे झटका लगा तो वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्रियों ने तभी घटना की सूचना जीआरपी की दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *