सर्दियों के पहले कोहरे की चादर ने रोकी वाहनों की रफ्तार

सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत,30 snp-4 कोहरे के चलते जीटी रोड पर भिड़े वाहन। सोनीपत। नवंबर माह के आखिरी दिन पड़े कोहरे ने लोगों को सर्दी के आगमन होने का एहसास दिलाया। सुबह के समय ठंड के साथ-साथ कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगी। जीटी रोड पर जगह-जगह कई वाहनों की भिडंत भी हुई, लेकिन गनिमत यह रही कि किसी वाहन चालक या सवारी को किसी तरह की क्षति नहीं हुई। कोहरे की वजह से वाहनों को कुछ ही देर का सफर तय करने में घंटो लगे। वहीं धुंध के कारण रेल यातायात भी प्रभावित रहा जिससे दैनिक रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। वाहन चालकों को गर्म चादर ओढक़र ही निकलना पड़ा। इस अचानक हुई से ठंड ने लोगों को थर्राने पर मजबूर कर दिया। कोहरे में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों खासकर छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर छोटे-छोटे बच्चे धुंध व ठंडे मौसम में स्कूल जाने को मजबूर हुए। बुधवार को सुबह करीब लगभग 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरा छटने के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए जिससे लोगों ठंड से राहत मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *