सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , गोहाना के महम मार्ग चौ. देवीलाल सहकारी शुगर मिल से पहले स्थित इंटरलॉक टायलें बनाने की फैक्ट्री में बुधवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी की घटना में मशीनों के साथ सीमेंट के कट्टे जलकर राख हो गए। फैक्ट्री में आग के बाद मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पीडि़त ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
गांव आहुलाना निवासी धर्मपाल पुत्र हवा सिंह ने चौ. देवीलाल सहकारी शुगर मिल से पहले इंटरलॉक टायलें तैयार करने की फैक्ट्री बना रखी है। धर्मपाल का कहना है कि कुछ दिन पहले फैक्ट्री को चोरों ने अपना निशाना बना लिया था और हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात को अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में आग लग गई। आग में सीमेंट के कट्टे, मशीन, फर्नीचर के अलावा अन्य सामान जल कर राख हो गया। धर्मपाल के अनुसार आगजनी के कारण उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। धर्मपाल ने आग लगने के कारण जनाने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के जांच शुरु कर दी है।