दहाड़ न्यूज़ ,रोहतक सदर थाना के अंतर्गत गांव जसिया के पास कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में कार्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतका व घायल एक ही परिवार के थे, जोकि अपनी रिश्तेदार के यहां से वापिस गांव लौट रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कबूलपुर निवासी मनोज, प्रेम पत्नी धीरे, विनोद, ओमपति, सोनू पत्नी सुरेश, मृर्ति पत्नी सूरजकाान, मन्नु पत्नी नरेश, कोमल पुत्री रिसाल आटो में सवार होकर गोहाना की तरफ से वापिस गांव आ रहे थे। जब ऑटो गांव जसिया के पास पहुंचा तो कार नंबर एचआर 46 डी-7945 ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सडक के बीचो बीच पलट गया और उसमें सवार कैलाशो पत्नी करतार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ऑटो में सवार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पीजीआई में कार्ती कराया। इसी दौरान सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।