सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत
सीआईए स्टाफ गोहाना ने खेड़ी दमकन से दो युवकों को आई-20टी कार में उस समय गिरफ्तार किया जब वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। युवकों ने खेड़ी दमकन के रणधीर पर नवम्बर माह में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलाई थी, जिससे रणधीर गंभीर रुप से घायल हो गया था। रणधीर ने गांव के ही नीरज व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

सीआईए को सूचना मिली कि आई 20 टी कार में दो युवक सवार हैं तथा उनकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। सीआईए इंचार्ज योगेन्द्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे व गांव के बस स्टॉप पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान नीरज निवासी खेड़ी दमकन और लोकेश निवासी नजबगढ़ के रुप में हुई। योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों ने गुंडग़ांव फेस दो से वरना और उक्त कार भी चुराई थी जिसका मामला गुडग़ांव फेस दो की चौकी में दर्ज हुआ था। आरोपियों के पास दो 32 बोर के रिवालवर मिले।