दहाड़ न्यूज़ , रोहतक जींद बाईपास स्थित नेहरू कालोनी में प्रोपर्टी डीलर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार प्रोपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले दलबीर राठी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 सितंबर को रात दस बजे उसके घर पर सन्दीप निवासी शास्त्री कालोनी, सोमी निवासी सिंहपुरा कलां, आदित्य निवासी श्याम कालोनी व सन्दीप निवासी डेयरी मोहल्ला पहुंचे थे। जब वह अपने दोस्तों के साथ गली के बाहर सङक पर खडा था। इतनी देर मे दो स्कोर्पियो गाङीयों मे सवार होकर माता दरवाजा निवासी पप्पन गुलिया, बबल उर्फ टाईगर, राजकमल निवासी प्रेमनगर, अमित लंगङा, सुनील बल्हारा व अन्य लोग आए। आते ही उन्होने उसके उपर जान से मारने की नियत से फ ायर कर दिया। जो उसके साथियों ने काागकर जान बचाई। पुलिस ने बीती रात इस मामले में आरोपी राजकमल निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल कोज दिया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वारदात में शामिल आरोपी राजकमल के खिलाफ पहले काी तीन मामले दर्ज है