एक ही परिवार के सात पशुओं व एक बेटी की अचानक मौत घटना को लेकर परिवार के साथ पूरा गांव सहमा

सोनीपत (आदेश त्यागी )सोनीपत; गांव सिरसाढ़ में अज्ञात कारणों के चलते एक ही परिवार के सात पशुओं व बेटी की मौत होने से पूरा गांव सहमा हुआ है। परिवार को इन मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है और एक के बाद एक पशु मौत का ग्रास बन रहा है।
यह घटना गांव सिरसाढ़ निवासी बलजीत पुत्र हवा सिंह के परिवार के साथ घटित हो रही है। परिवार के सदस्य सत्यनारायण ने कहा कि दीवाली से दो दिन पहले दो भैंस, एक भैंसा और एक बछड़े की मौत हुई थी। पशु चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन चिकित्सक जांच में पशुओं को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि वह पशुओं के मरने के गम को भुला नहीं पाए थे कि वीरवार को अचानक से नीलम की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वह बीए फाइनल की छात्रा थी और बिल्कुल स्वस्थ्य थी। सत्यनारायण ने कहा कि अभी बेटी नीलम की चिंता की आग ठंडी नहीं हुई थी कि शुक्रवार रात को दो भैंस व एक गाय भी अचानक मौत का ग्रास बन गई। उन्होंने कहा कि पशुओं को जो चारा डाला जा रहा है वह दूसरे पशुओं को डाल कर देखा है लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। पशु व परिवार के सदस्यों की मौत के बाद पीडि़त परिवार के साथ पूरा गांव सहमा हुआ है। एक चिकित्सक को मौके पर छोड़ा गया है जो पशुओं को चारे के साथ हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और पोस्टमार्टम कर पशुओं की मौत का कारण जानने का प्रयास कर रहे है। गांव के लोग इस तरह से एक के बाद एक पशुओं की हो रही मौत के सामने टूणा-टोटका मान रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *