डिपो धारक ने जो आनलाइन रसीद थमाई उस पर दाल, चावल, चीनी व गेंहू लिखा हुआ राशन कार्ड पर मिलेगा सिर्फ गेहूं

सोनीपत (आदेश त्यागी ) सोनीपत ‘3 snp-7 खरखौदा निवासी एक महिला ने खाद्य आपूर्ति विभाग को एक डिपो धारक की शिकायत की है। महिला का कहना है कि वह डिपो पर राशन लेने पहुंची तो उसे डिपो धारक ने जो आनलाइन रसीद थमाई उस पर दाल, चावल, चीनी व गेहंू लिखा होने के साथ ही उनका वजन व कीमत लिखी हुई थी। लेकिन डिपो धारक ने उसे सिर्फ गेहंू देने की बात कही। जिस पर उसने एतराज किया तो डिपो धारक ने कहा मशीन में गड़बड़ी के चलते यह सब लिखा हुआ आ रहा है, जबकि तुम्हारे राशन कार्ड पर सिर्फ गेहूं मिल सकते हैं। महिला ने मामले में जांच की मांग की है।
शहर के वार्ड 6 दिल्ली मार्ग निवासी महिला डिंपल का कहना है कि वह डिपो धारक कृष्ण के पास राशन कार्ड पर मिलने वाला सामान लेने के लिए गई थी। राशन वितरण की आनलाइन हो चुकी प्रक्रिया के तहत डिपो धारक ने उसे जो रसीद दी उस पर गेहूं, दाल, चावल व चीनी अंकित होने के साथ ही उसकी राशि व वजन भी लिखा हुआ था। लेकिन डिपो धारक ने उसे सिर्फ गेहूं देने की बात कही। जिस पर उसने कारण पूछा तो उसने कहा कि मशीन में गड़बड़ी के कारण गेहूं की बजाए अन्य सामान भी रसीद पर लिखा हुआ आ गया है, जबकि आपके राशन कार्ड पर सिर्फ गेहूं ही मिल सकते हैं। महिला ने डिपो धारक से गेहूं लेने से भी मना कर दिया और मामले की शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग के स्थानीय कार्यालय में कर दी। महिला कहना है कि रसीद पर लिखकर आने वाले सामान की जगह उन्हें सिर्फ गेहूं बांटा जा रहा है वह मामले की शिकायत एसडीएम को भी कर जांच की मांग करेगी। डिपो धारक कृष्ण का कहना है कि महिला का जिस सूचि में नाम दर्ज था उसके तहत उसे उक्त सामान मिलता था। लेकिन अब जो उनके पास खाद्य आपूर्ति विभाग ने लिस्ट भेजी है उसके तहत उसे गेहूं ही दिया जाना है। जबकि आनलाइन प्रक्रिया में यह रिकार्ड अपडेट नहीं हो पाया है। जिसके कारण यह समस्या आ रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *