लाइन हाजिर हुए चौकी प्रभारी व छोटे मुंशी के पक्ष में उतरे सरपंच व चेयरमैन तीन दिन का सरकार को दिया अल्टीमेटम, जाम की दी चेतावनी

सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , वकील के साथ बदसलूकी करने पर उठे विवाद में एक तरफ जहां आरोपी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश गुलिया व छोटे मुंशी कांस्टेबल विरेंद्र सिंह को डीएसपी ने लाइन हाजिर किया हुआ है और वकील सुमित दहिया की तरफ से इस्तगासा दायर कर आरोपी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की हुई है। प्रदेश स्तरीय वकीलों का वर्क सस्पेंड पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब झरोठ चौकी प्रभारी सुरेश गुलिया के पक्ष में आस-पास के विभिन्न गांवों के सरपंच भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। रविवार को ब्लाक समिति चेयरमैन राजबीर दहिया व विभिन्न गांवों के सरपंचों ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में एक बैठक की। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि अब से पहले चौकी इंचार्ज सुरेश गुलिया पर पक्षपात जैसे कोई भी आरोप नहीं लगे। ऊपर से क्षेत्र में खेतों से बिजली मोटरे चोरी, ट्रांसफार्मर चोरी व अन्य कई तरह के क्राइम पर लगाम लगी है। इससे पहले सैदपुर में सुरेश चौकी इंचार्ज थे, वहां पर भी इसी तरह से चोरी पर लगाम लगी थी। इसलिए इस मामले को गंभीरता से देखते हुए इसी सच्चाई तक पहुंचा जाए और जो भी दोषी हो केवल उसी पर कार्रवाई की जाए। निष्पक्ष जांच के बाद भी पूरा मामला स्पष्ट कराया जाए। वर्क सस्पेंड का डर दिखाकर एक पक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है कि 7 दिसंबर तक इस मामले का निपटारा नहीं किया गया तो सरपंच एवं ब्लाक समिति सडक़ों पर उतर कर मार्ग को जाम कर देगी। उन्होंने बैठक में कहा कि वकील का गांव में आपसी झगड़ा था। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए यह सब बवंडर रचा गया है। पुलिस कर्मियों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही एक महापंचायत भी की जाएगी। जिसमें अगामी फैसला भी लिया जाएगा। इस मौके पर रामपुर सरंपच नरेश कालखंडा, मंजीत मंडोरा, कमलेश झरोठ, कृष्ण आनंदपुर, शीशपाल, शमशेर सिंह झरोठी, धर्मेंद्र सैदपुर, रमेश गढ़ी,सोनू वार्ड 8 से ब्लाक समिति सदस्य, वार्ड 11 से जयपाल, राजेश कुमार पंच ब्लाक समिति, जयकिशन सरपंच कंवाली सहित विभिन्न पंच एवं सरपंच उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *