सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत , हलालपुर में एक युवक को संदिग्ध हालत में गोली लगने का मामला सामने आया है। घायल को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हलालपुर गांव में शनिवार की रात को संदिग्ध हालत में एक युवक राकेश को गोली लग गई। राकेश फिलहाल दिल्ली में रहता है और शनिवार को ही अपने गांव हलालपुर आया था। रात को वह अपने घर के पास बने बगीचे में टहल रहा था, उस दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ। गोली उसके चेहरे को छूते हुए निकल गई। घायल राकेश दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चौकी इंचार्ज रवींद्र कुमार का कहना है कि अभी घायल बयान देने की हालत में नहीं है। ऐसे में अभी यह नहीं पता चल पाया है कि उसे गोली कैसे लगी और किसने मारी। शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा, फिलहाल पुलिस गांव में मामले की जांच कर रही है।