वकीलों के समर्थन में उतरा युवा सर्व जातिय विंग

सोनीपत ( आदेश त्यागी ) सोनीपत.,  खरखौदा में वकील सुमित दहिया द्वारा दो पुलिस कर्मियों पर लगाए बदसलूकी के आरोप का मामला बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जहां ब्लाक समिति सदस्य, चेयरमैन व कई गांव के सरपंच लाइन हाजिर हुए चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल के पक्ष में आ गए थे। वहीं सोमवार को दहिया खाप युवा सर्व जातिय विंग वकीलों के समर्थन में उतर आए और उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पुलिस कर्मियों पर निष्पक्ष कार्रवाई एवं जांच की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी कई स्थानों पर आम व्यक्ति से बर्बरता पूर्ण पेश आते हैं, और वकील के साथ भी इसी तरह किया गया है। जो समाज व मानवता के खिलाफ है। इस मामले में जनता में पुलिस के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि वकील के साथ हुई बदसलूकी एवं हवालात में हुए अमानवीय कृत्य से दहिया खाप एवं पूरे समाज को ठेस पहुंची है जो बेहद निंदनीय है। ज्ञापन के दौरान तहसीलदार शिव कुमार सैनी को कहा कि वकील व पुलिस के विवाद के मामले में निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, कुछ लोग जांच को भटकाना चाहते हैं जो बेहद छोटी सोच का परिणाम है। तहसीलदार शिव कुमार सैनी ने कहा कि जाम लगाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले की जांच चली हुई है। जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी। वरिष्ठ अधिकारियों की नॉलेज में भी मामला है। नियमों एवं कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर रामदिया गोपालपुर, अभिषेक किडौली, दिनेश भठगांव, नीरज खांडा, मुकेश हलालपुर, मनोज रोहणा, नवीन दहिया, राकेश राणा, दीपक रोहणा, देवेंद्र, रवि पाई, संजय खांडा, सुशील छिनोली, युद्धवीर, संदीप सिसाना, सतपाल पिपली। राकेश राणा, यश मंडोरा सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *