तीन जिलों के 93 गांवों के पर्यटन और तीर्थ स्थलों को विकसित करने की योजना तैयार की गई है

manohar-lal-ml-khattar_650x400_61445005275दहाड़ न्यूज़ , चण्डीगढ़,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से तीन जिलों के 93 गांवों के पर्यटन और तीर्थ स्थलों को विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत सरस्वती नदी के किनारे बने सभी श्मशानघाटों के पास अस्थियां विर्सजित करने के लिए तालाब बनाए जाएंगे और इन तालाबों का नाम सरस्वती घाट रखा जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस नदि के जल को स्वच्छ रखने के लिए करीब 100 गंदे नालों को भी बंद किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज कुरुक्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयन्ती महोत्सव 2016 के शुभारंभ अवसर पर पुरूषोत्तमपुरा बाग में हरियाणा सस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से सरस्वती प्रौजैक्ट माडल का अवलोकन करने के दौरान अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा तैयार की गई योजना के अन्तर्गत आदिबद्री से लेकर कैथल के लैंडरकिमा आंधली गांव पंजाब सीमा तक 204 किलोमीटर तक के मेन चैंनल और उसके उपरांत 150 किलोमीटर सरस्वती धाराएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले के 45, कैथल के 21 और कुरूक्षेत्र जिले के 27 गांवों के तीर्थ व पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना है। इस योजना के तहत सरस्वती नदी के किनारे सभी श्मशानघाटों किनारे अस्थियां विसर्जित करने के लिए तालाब बनाएं जाएंगे और इन तालाबों का नाम सरवस्ती घाट रखा जाएगा। इससे लोग सरस्वती नदी के स्वच्छ जल प्रवाह में अस्थियां नहीं करेंगे और इससे सरस्वती नदी की पवित्रता और स्वच्छता भी बनी रहेगी। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड द्वारा तैयार की गई योजना पर तेजी से कार्य किया जाएगा ताकि सरस्वती नदी की जल धारा को फिर से धरातल पर प्रवाहित किया जा सके और इस पवित्र नदी के किनारे तीर्थों और पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कवंरपाल, हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़, नगर निकाए एवं जन सम्पर्क विभाग की मंत्री कविता जैन, हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सांसद राजकुमार सैनी,आर.एस.एस. के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश,राज्यमंत्री कर्ण देव कम्बोज, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष संतोष यादव, मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक सुभाष सुधा, विधायक डा. पवन सैनी, विधायक बिक्रम सिंह यादव, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी, सी.एम. के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, सी.एम. के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, अन्र्तराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के माडल अधिकारी एवं प्रधान सचिव अनिल कुमार, पर्यटन विभाग के महानिदेशक तथा जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीरपाल सरो,राज्यपाल के सचिव अमित गर्ग, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, एडीसी धर्मवीर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *